ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

जसको पा ना साके वो,
जनाब हो आप
मेरी ज़िन्दगी का पेहला,
ख्वाब हो आप
लोग चाहे कुछ भी काहे
लेकिन मात्र लिए सुंदर,
सा गुलाब हो आप |

Happy Rose Day

नाराज़

नाराज़

आपके पास कोई ऐसा इन्सान हो,
जो आपकी केयर करता हो,
तो उस इन्सान को कभी,
नाराज़ मत करना |


Happy Valentines Day

सुकून

सुकून

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो,
तुम मेरे लिए सुकून का,
दूसरा नाम हो तुम |

Happy Valentines Day

जीवन

जीवन

मूंगफली तिल और गुड लाए,
आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे,
रोशन आप के आने वाले कल को |
HAPPY LOHRI

लोहड़ी पे क्या उपहार

लोहड़ी पे क्या उपहार

बोल तुम्हे लोहड़ी पे क्या उपहार दु ,
दोस्ती चाहिए या जान दे दु ,
स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दु ,
बस इतने से ही हो जाओ खुश ,
या दो चार और गप्पे मर दु ...
हैप्पी लोहड़ी

हैप्पी लोहड़ी

हैप्पी लोहड़ी

मीठे गुड में मिल गया तिल उड़ीं पतंग,
और खिल गया दिल आपके जीवन में,
आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी

लोहड़ी

मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके ,
जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे,
रोशन आप के आने वाले कल को |
HAPPY LOHRI

रास्ते

रास्ते

मेरे नाम की जय-जयकार,
करने से अच्छा है,
मेरे बताए हुए,
रास्ते पर चलें।
B. R. Ambedkar

समाज

समाज

मैं रात भर इसलिये जागता हूं,
क्योंकि मेरा समाज,
सो रहा है। 
B. R. Ambedkar

मौत

मौत

जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है,
वह सदा अच्छे कार्य में,
लगा रहता है।
B. R. Ambedkar

इतिहास

इतिहास

जो क़ौम अपना इतिहास नहीं जानती,
वह क़ौम कभी भी इतिहास नहीं,
बना सकती। 
B. R. Ambedkar

साक्षात्कार

साक्षात्कार

परमात्मा व्यक्ति नहीं है उसका,
साक्षात्कार नहीं हो सकता,
परमात्मा शक्ति है लेकिन शक्ति,
भी पढार्थगत नहीं है आत्म गत है,
इसलिए उसका पहला अनुभव,
स्वयं में प्रवेश पर ही होता है।
OSHO

छाया

छाया

अज्ञान ही पाप है शेष पाप,
तो उसकी छाया मात्र है।
OSHO

अंधविश्वासों

अंधविश्वासों

आत्मविश्वास का अभाव,
ही सभी अंधविश्वासों,
का जनक है।
OSHO

एहसास

एहसास

कार्य कर लेने के बाद,
जिसका एहसास होता है,
वह है क्रोध।
OSHO